M:- साँसों का बना के हार बाबा को चढ़ा दे
कोरस :- साँसों का बना के हार बाबा को चढ़ा दे
M:- भावो का पिरो के हार
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
भावो का पिरो के हार बाबा को चढ़ा दे
कोरस :- साँसों का बना के हार बाबा को चढ़ा दे -२
M:- साँसों का ठिकाना क्या है धोखा दे जाएगी
एक पल आये दूजे पल रुक जाएगी
साँसों का ठिकाना क्या है धोखा दे जाएगी
एक पल आये दूजे पल रुक जाएगी
तेरी साँसों का उपहार
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तेरी साँसों का उपहार बाबा को चढ़ा दे
कोरस :- साँसों का बना के हार बाबा को चढ़ा दे -२
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
M:- जिसने ये बक्शी सांसे उसके ही नाम कर
परलोक कर भी प्यारे थोड़ा इंतजाम कर
जिसने ये बक्शी सांसे उसके ही नाम कर
परलोक कर भी प्यारे थोड़ा इंतजाम कर
हो जायेगा भव पार
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हो जायेगा भव पार बाबा को चढ़ा दे
कोरस :- साँसों का बना के हार बाबा को चढ़ा दे -२
M:- किसने गिनी है साँसे कितनी ये आएगी
एक सांस तुझको श्याम से मिलाएगी
किसने गिनी है साँसे कितनी ये आएगी
एक सांस तुझको श्याम से मिलाएगी
ए हर्ष तेरे उदगार
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ए हर्ष तेरे उदगार बाबा को चढ़ा दे
कोरस :- साँसों का बना के हार बाबा को चढ़ा दे -२
M:- भावो का पिरो के हार
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
भावो का पिरो के हार बाबा को चढ़ा दे
कोरस :- साँसों का बना के हार बाबा को चढ़ा दे
साँसों का बना के हार बाबा को चढ़ा दे
साँसों का बना के हार बाबा को चढ़ा दे
साँसों का बना के हार बाबा को चढ़ा दे
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।