Current Date: 18 Dec, 2024

संसार का सारा सुख श्री राम तुम्हारे

- कोमल पाठक


संसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में,
प्रतिपल प्रतिक्षण मैं जपा करूँ,
तेरा नाम तुम्हारे चरणों में,
सँसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में।।

तर्ज – अब सौंप दिया इस जीवन।

दीनो का दुःख हरने वाले,
दुखियों पे दया करने वाले,
दयासिन्धु न्योछार दास करे,
धन धान तुम्हारे चरणों में,
सँसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में।।

तुम ही तुम रहो मेरे मन में,
तेरी छवि बसी हो धड़कन में,
दुनिया में मिले तो मिले सदा,
आराम तुम्हारे चरणों में,
सँसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में।।

करूणानिधि इतनी दया करो,
अपराध मेरे सब क्षमा करो,
‘कोमल’ ‘कुलदीप’ ये गुण गाए,
सुबहो शाम तुम्हारे चरणों में,
सँसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में।।

संसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में,
प्रतिपल प्रतिक्षण मैं जपा करूँ,
तेरा नाम तुम्हारे चरणों में,
सँसार का सारा सुख केवल,
श्री राम तुम्हारे चरणों में।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।