Current Date: 18 Jan, 2025

संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा (Sankashti Chaturthi Vrat Katha)

- The Lekh


संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा

संकष्टी चतुर्थी आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाई जाती है। चतुर्थी का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है

एक बार सभी देवी-देवता बहुत परेशान थे और उस समस्या से निजात पाने के लिए वे सभी भगवान भोलेनाथ के चरणों में गए। सभी देवों की समस्याओं को सुनकर भगवान शिव ने इसके समाधान के लिए अपने दोनों पुत्रों, भगवान गणेश और कार्तिकेय से कहा। इस बात पर दोनों भाइयों ने सहमती जताई।

जगन्नाथ मंदिर का पौराणिक इतिहास और इससे जुड़ी कहानी

उन दोनों की बात सुनकर भगवान शिव असमंजस में पड़ गए। उन्होंने दोनों से कहा की जो भी इस पृथ्वी का चक्कर सबसे पहले लगाकर वापस आएगा, वह इस समस्या का निवारण करेगा। भगवान कार्तिकेय अपने वाहन मोर पर विराजमान होकर पृथ्वी की परिक्रमा लगाने के लिए निकल गए, वहीं भगवान गणेश की सवारी मूषक है और मोर की तुलना में मूषक के द्वारा पहले पृथ्वी के चक्कर लगाना संभव नहीं था।

जानिये कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म : हनुमान जन्म कथा

गणेश जी जानते थे कि मूषक पर सवार होकर तो वे पृथ्वी की परिक्रमा सबसे पहले नहीं कर सकते है, इसलिए उन्होंने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल किया और एक युक्ति सोची। वे माता पार्वती और भोलेनाथ के पास गए और फिर हाथ जोड़कर उनके चारों ओर 7 बार परिक्रमा की।

कैसे हुई माँ गंगा की उत्पत्ति जानिए इस कथा के माध्यम से: गंगा की उत्पत्ति कथा

जब कर्तिकेय जी परिक्रमा करके लौटे तो गणेश जी को अपनी जगह पर बैठा देखकर, उन्होंने स्वयं को विजयी घोषित कर दिया। भगवान शिव ने इस बात पर गणेश जी से सवाल किया की वे पृथ्वी की परिक्रमा लगाने क्यों नहीं गए?

गंगा जी की इस कथा से होगा समस्त पापों का नाश: गंगा सप्तमी व्रत कथा

इस बात पर गणेश जी ने उत्तर देते हुए कहा कि माता-पिता के चरणों में ही उनका पूरा संसार है, इसलिए उन्होंने अपने माता पिता के चारों ओर परिक्रमा दी। गणेश जी ने अपने इस उत्तर से मां पार्वती और भोले नाथ को प्रसन्न कर दिया। जिसके बाद देवताओं के कष्ट को दूर करने के लिए भगवान शिव ने गणेश जी को भेजा।

जानिए कैसे हुआ प्रभु श्री राम का जन्म: प्रभु श्री राम की जन्म कथा

इसके साथ ही भगवान शंकर ने गणेश जी को यह आशीर्वाद भी दिया की जो भी व्यक्ति चतुर्थी के दिन उनकी पूजा-अर्चना करेगा और चन्द्रमा को जल चढ़ाएगा, उसके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।

 

Sankashti Chaturthi Vrat Katha

Sankashti Chaturthi is celebrated on the Chaturthi of Krishna Paksha in the month of Ashadha. Chaturthi day is dedicated to Lord Ganesha.

Once all the Gods and Goddesses were very troubled and to get rid of that problem they all went to the feet of Lord Bholenath. Hearing the problems of all the devas, Lord Shiva asked his two sons, Lord Ganesha and Kartikeya, to solve it. Both the brothers agreed on this matter.

Jagannath Mandir Pauranik Katha Aur Isse Judi Kahani

Lord Shiva got confused after listening to both of them. He told both of them that whoever comes back first after going around this earth, he will solve this problem. Lord Kartikeya went out to circumambulate the earth by sitting on his vehicle peacock, while Lord Ganesha's ride is a mouse and it was not possible to go around the earth earlier by a mouse than by a peacock.

Know how Hanuman ji was born: Hanuman Janam Katha

Ganesha knew that he could not be the first to circumambulate the earth by riding on a mouse, so he used his intelligence and thought of a trick. He went to Mata Parvati and Bholenath and then with folded hands circumambulated around them 7 times.

Know how Mother Ganga originated through this story: Ganag Ki Utpatti Katha

When Kartikeya ji returned after circumambulating, seeing Ganesha sitting at his place, he declared himself victorious. Lord Shiva questioned Ganesha on this matter that why did he not go around the earth?

All sins will be destroyed by this story of Ganga ji: Ganga Saptami Vrat Katha

On this, Ganesh ji replied that his whole world lies at the feet of his parents, so he circumambulated around his parents. Ganesh ji pleased Mother Parvati and Bhole Nath with this answer. After which Lord Shiva sent Ganesha to remove the suffering of the gods.

Know how Lord Shri Ram was born: Prabhu Shree Ram Ki Janam Katha

Along with this, Lord Shankar also blessed Ganesha that whoever worships him on the day of Chaturthi and offers water to the moon, all his troubles will go away.

अन्य लेख एवं कथाएँ :-

अगर आपको यह कथा अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।