Current Date: 21 Dec, 2024

सजा है सांवरे दया का द्वार

- Bhupendra mangal


सजा है सांवरे दया का द्वार छोड़कर के कहा जाय हम 
बंधन ये विशवास का जो दाता जो तुमसे जोड़ा 

तेरे भरोसे पर हमने अपना सब कुछ जोड़ा 
भूल न जाना कही बाबा हमसे खफा 
सजा है सांवरे दया का द्वार .............

नैन सफल हो जाते है दर्शन मिलते तेरे 
तन मन धन सब अर्पण है हर पल शाम सवेरे 
तूने जिसको दिया उसका घर भर दिया 
सजा है सांवरे दया का द्वार .............

जिसको जग ठुकराता है उसको तुम अपनाते 
दीं दुखी और निर्बल को अपने गले लगाते
ऐसा दाता कहि मेने देखा नहीं 
सजा है सांवरे दया का द्वार .............

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।