Current Date: 19 Jan, 2025

सांई सुरतीया बड़ी प्यारी

- Prakash Thakur


M:-    साई सुरतिया तुमरी बड़ी प्यारी साई सुरतिया तुमरी बड़ी प्यारी 
    साई में तुम्हे देखता रहूं साई में तुम्हे देखता रहूं 
    जाऊ चरणों में जाऊ चरणों में तुमरे बलिहारी 
    साई में तुम्हे देखता रहूं साई में तुम्हे देखता रहूं 
    साई सुरतिया तुमरी बड़ी प्यारी , साई में तुम्हे देखता रहूं-2

M:-    मैं तो दर पे ही तेरे आऊंगा भेट श्रद्धा की मैं चढ़ाऊंगा 
कोरस :-      भेट श्रद्धा की मैं चढ़ाऊंगा 
M:-    सारे मंगतो का तू सहारा है साई सबका ही तू दुलारा है 
कोरस :-     साई सबका ही तू दुलारा है 
M:-    साई तुझपे मैं जाऊ वारि वारि साई तुझपे मैं जाऊ वारि वारि 
    साई में तुम्हे देखता रहूं साई में तुम्हे देखता रहूं 
    साई सुरतिया तुमरी बड़ी प्यारी , साई में तुम्हे देखता रहूं-२

M:-    शिरडी वो तेरी कितनी प्यारी है वहां होती होली ईद दीवाली है 
कोरस :-     वहां होती होली ईद दीवाली है 
M:-    रूप तेरा कितना सुहाना है साईं मुझको भी शिरडी आना है 
कोरस :-     साईं मुझको भी शिरडी आना है 
M:-    साई अपना बना लो तुम पुजारी साई अपना बना लो तुम पुजारी 
    साई में तुम्हे देखता रहूं साई में तुम्हे देखता रहूं 
    साई सुरतिया तुमरी बड़ी प्यारी , साई में तुम्हे देखता रहूं-२

M:-    झोली तेरे ही आगे फैलाऊ साई तेरा जोगी में बन जाऊ 
कोरस :-    साई तेरा जोगी में बन जाऊ 
M:-    तेरे दर से ना खाली ऊंगा सबको मिलता है मैं भी पाऊंगा 
 कोरस :-     सबको मिलता है मैं भी पाऊंगा 
M:-    कब आएगी साई मेरी बारी कब आएगी साई मेरी बारी 
    साई में तुम्हे देखता रहूं साई में तुम्हे देखता रहूं 
    साई सुरतिया तुमरी बड़ी प्यारी , साई में तुम्हे देखता रहूं-२

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।