Current Date: 23 Jan, 2025

साईं मैं जोगन तेरे नाम की - Sai Main Jogan Tere Naam Ki

- स्वर्ण रेखा


साईं मैं जोगन तेरे नाम की - Sai Main Jogan Tere Naam Ki

 

जोगन, साईं की जोगन, जोगन, साईं की जोगन,
जोगन, साईं की जोगन, जोगन, साईं की जोगन,
साईं मैं जोगन तेरे नाम की,
साईं मैं जोगन तेरे नाम की,
साईं मैं जोगन तेरे नाम की,
साईं मैं जोगन तेरे नाम की,

दीवानी शिरडी धाम की,
साईं मैं जोगन तेरे नाम की,
साईं मैं जोगन तेरे नाम की,
जोगन मैं, जोगन मैं, जोगन साईं के नाम की,
जोगन मैं, जोगन मैं, जोगन साईं के नाम की,
जोगन मैं, जोगन मैं, जोगन बाबा के नाम की,
जोगन मैं, जोगन मैं, जोगन साईं के नाम की….

जब से मैंने साईं जी से लगन लगाई,
जब से मैंने साईं जी से लगन लगाई,
लगन लगाईं साईं लगन लगाईं,
लगन लगाईं साईं लगन लगाईं,

तब से मेरे जीवन में खुशियाँ समाई,
तब से मेरे जीवन में खुशियाँ समाई,
खुशियाँ समाई,जग साईं साईं गाई,
खुशियाँ समाई,जग साईं साईं गाई,
मस्तानी तेरे प्यार की साईं,

छा गयी धुन तेरे नाम की,
साईं मैं जोगन तेरे नाम की,
जोगन मैं, जोगन मैं, जोगन साईं के नाम की,
जोगन मैं, जोगन मैं, जोगन साईं के नाम की,
जोगन मैं, जोगन मैं, जोगन बाबा के नाम की,
जोगन मैं, जोगन मैं, जोगन साईं के नाम की…….

साईं तेरा नाम सारी दुनियाँ से न्यारी,
साईं तेरा नाम सारी दुनियाँ से न्यारी,
दुनियाँ से न्यारी लगे हमको है प्यारी,
दुनियाँ से न्यारी लगे हमको है प्यारी,

जिसने भी पूजा तुझे खुशिया हैं पाई,
जिसने भी पूजा तुझे खुशिया हैं पाई,
खुशिया हैं पाई, तूने संकट मिटाई,
खुशिया हैं पाई, तूने संकट मिटाई,
श्रद्धा सबुरी नाम की साईं,तू मूरत श्री राम की,
साईं मैं जोगन तेरे नाम की,

जोगन मैं, जोगन मैं, जोगन साईं के नाम की,
जोगन मैं, जोगन मैं, जोगन साईं के नाम की,
जोगन मैं, जोगन मैं, जोगन बाबा के नाम की,
जोगन मैं, जोगन मैं, जोगन साईं के नाम की……

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।