Current Date: 21 Dec, 2024

साई का मौज

- Toshi Kaur


॥देख ले बन के तू साईं का मौज उड़ाए॥ 

F:- देख ले बन के तू साईं का मौज उड़ाएगा -2
तेरे नजदीक है ना संकट आएगा -2
देख ले बन के तू साईं का मौज उड़ाएगा
देख ले
रोते चेहरे को यह हंसाता है -2
फूल खुशियों के यह खिलाता है -2
दाता ऐसा तू जग में ना पाएगा -2
देख ले बन के तू साईं का मौज उड़ाएगा
देख ले
मेरे साई का प्यार ऐसा है -2
मां पिता कहते हां जी ऐसा है -2
उम्र भर इनकी महिमा तू गाएगा -2
देख ले बन के तू साईं का मौज उड़ाएगा
देख ले

साईं के दर का है असर कुंदन -2
बांध लेता है प्रीत का बंधन -2
मेरे बाबा का रंग चढ़ जाएगा
शिरडी वाले का रंग चढ़ जाएगा
देख ले बन के तू साईं का मौज उड़ाएगा
तेरे नजदीक संकट ना आएगा -2
देख ले बन के तू साईं का मौज उड़ाएगा -3
देख ले
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।