Current Date: 19 Dec, 2024

साई बाबा की क्या बात है

- Tara Devi


साई बाबा की क्या बात है
साई राम साई राम मेरा प्यारा साई राम 
साई बाबा की क्या बात है देता हर गम में ये साथ है 
मेरी हस्ती क्या झूमेगा वो ये तो उनकी करामात है 
साई बाबा की क्या बात है देता हर गम में ये साथ है 
साई राम साई राम मेरा प्यारा साई राम 
झूठी बाते तो दुनिया करे वक़्त पड़ते ही बदले सारे 
साई बदले कभी न नजर करता कृपा की बरसात है 
साई बाबा की क्या बात है देता हर गम में ये साथ है 
साई राम साई राम मेरा प्यारा साई राम 
छोड़ दे झूठे बंधन प्यारे मतलब के है रिश्ते सारे 
सच्चे मन से तू आकर के देख साई बाबा तेरे साथ है
साई बाबा की क्या बात है देता हर गम में ये साथ है  
बिन मांगे ये भरदे झोली मांगने की जरूरत नहीं 
अब तो पहले दीवाने तेरी झोली हर्ता ये दिन रात 
साई बाबा की क्या बात है देता हर गम में ये साथ है 
साई राम साई राम मेरा प्यारा साई राम

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।