Current Date: 19 Jan, 2025

सदके माँ तेरे सदके

- Sanjay Gulati


।। सदके मां तेरे सदके ।।
कोरस: जय जय जय मां-2 जय हो
M: ओ सदके मां तेरे सदके
कोरस: ओ सदके मां तेरे सदके
M: ओ सदके मां तेरे सदके
कोरस: ओ सदके मां तेरे सदके
M: तेरे वारे वारे जाऊं
कोरस: तेरे वारे वारे  जाऊं
M: इतना दिया तूने इतना दिया तेरा लख लख शुक्र मनाऊं
कोरस: ओ सदके मां तेरे सदके-3
 
M: मां तेरी महिमा बड़ी ही महान है आंचल की छांव की है रखा मेरा ध्यान है
कोरस: रखा मेरा ध्यान है-2
M: मां तेरी महिमा बड़ी ही महान है आंचल की छांव की है रखा मेरा ध्यान है
कोरस: रखा मेरा ध्यान है-2
M: तेरी जोत मैं दिल से जगाऊं
कोरस: तेरी जोत मैं दिल से जगाऊं 
M: दिल का हाल तुझे ही सुनाऊं
कोरस: दिल का हाल तुझे ही सुनाऊं
M: जो सोचो मैं तुझसे ही पाऊं तेरा लख लख शुक्र मनाऊं
कोरस: ओ सदके मां तेरे सदके-3
 
M: तेरी दया से ही मेरी  पहचान है जिंदगी पे मेरी तेरा बड़ा एहसान है
कोरस: बड़ा एहसान है-2
M: तेरी दया से ही मेरी पहचान है जिंदगी पे मेरी तेरा बड़ा एहसान है
कोरस: बड़ा एहसान है-2
M: मुझे चरणों से अपने लगाया
कोरस: मुझे चरणों से अपने लगाया
M: तूने मेरा मान  बढ़ाया
कोरस: तूने मेरा मान बढ़ाया
M: कैसे दिखाऊं प्यार कैसे जगाऊं लख लख शुक्र मनाऊं
कोरस: ओ सदके मां तेरे सदके-2
M: तेरे वारे वारे  जाऊं
कोरस: तेरे वारे वारे जाऊं
M: इतना दिया तूने इतना दिया तेरा लख लख शुक्र मनाऊं
कोरस: ओ सदके मां तेरे सदके-7
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।