Current Date: 20 Jan, 2025

सबकी राहों में फूल बिछाते हैं श्याम - sabaki rahon mein phool bichhate hain shyam

- Sapna Vishwakarma


सबकी राहों में फूल बिछाते हैं श्याम - sabaki rahon mein phool bichhate hain shyam 

 

जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,

सबको कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं श्याम,
सबकी राहों में फूल बिछाते हैं श्याम,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए......

श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
सबके मन की व्यथा हरते श्याम धणी,

दूर चिंताओं को करते श्याम धणी,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए......

श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
घर बच्चों के बाबा पधारेंगे जब,

खोटी किस्मत सभी की संवारेंगे तब,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए......

श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
हर प्राणी को है बस तुझ से है आसरा,

सूख जाए ना जीवन, तू कर दे हरा,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए.......

श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
बूँद करुणा की तेरी जो पा जाते हैं,

रंक से पल में राजा वो बन जाते हैं,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए......

श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
हारे का सहारा, तेरा नाम है,

खाटू नगरी में सांचा तेरा धाम है,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए......

श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
सबको कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं श्याम,

सबकी राहों में फूल बिछाते हैं श्याम,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए.....

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।