सबकी राहों में फूल बिछाते हैं श्याम - sabaki rahon mein phool bichhate hain shyam
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
सबको कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं श्याम,
सबकी राहों में फूल बिछाते हैं श्याम,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए......
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
सबके मन की व्यथा हरते श्याम धणी,
दूर चिंताओं को करते श्याम धणी,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए......
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
घर बच्चों के बाबा पधारेंगे जब,
खोटी किस्मत सभी की संवारेंगे तब,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए......
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
हर प्राणी को है बस तुझ से है आसरा,
सूख जाए ना जीवन, तू कर दे हरा,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए.......
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
बूँद करुणा की तेरी जो पा जाते हैं,
रंक से पल में राजा वो बन जाते हैं,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए......
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
हारे का सहारा, तेरा नाम है,
खाटू नगरी में सांचा तेरा धाम है,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए......
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए,
सबको कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं श्याम,
सबकी राहों में फूल बिछाते हैं श्याम,
श्याम बाबा मेरे घर में आ जाइए,
दुख संकट हमारे मिटा जाइए.....
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।