|| सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने हैं ||
M: सांवरे, सांवरे
सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने हैं
कोरस: सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने हैं
M: सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने हैं
कोरस: सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने हैं
M: सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने हैं
हम भी अपनी
हम भी अपनी
हम भी अपनी किस्मत को आए आजमाने हैं
कोरस: हम भी अपनी किस्मत को आए आजमाने हैं
M: सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने हैं
M: जो भी दर पर आता है आके चैन पाता है
कोरस: जो भी दर पर आता है आके चैन पाता है
M: जो भी खाटू जाता है जाके चैन पाता है
दर पे दर्द
दर पे दर्द
दर पे दर्द दिल अपना आए हम सुनाने हैं
कोरस: सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने हैं
M: हार के जमाने से मांगता सहारा जो
कोरस:हार के जमाने से मांगता सहारा जो
M:हार के जमाने से मांगता सहारा जो
श्याम मेरे
श्याम मेरे
श्याम मेरे अपने भी हो गए बेगाने हैं
कोरस: सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने हैं
M: रानू तेरे चरण श्याम मांगता सेवा
कोरस: रानू तेरे चरण श्याम मांगता सेवा
M: रानू तेरे चरण श्याम मांगता सेवा
रजो नाम
रजो नाम
रजो नाम रटता है फल अनेक पाने हैं
कोरस: सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने हैं
M: सांवरे तेरे दर के लाखों ही दीवाने हैं
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।