Current Date: 31 Oct, 2024

रूतबा तेरी शक्ति का (rutba teri shakti ka)

- Shri Manoj Kumar Khare And Swati Kumari


रूतबा तेरी शक्ति का

रूतबा तेरी शक्ति का, सारे संसार में, सारे संसार में,
आज भी है और कल भी रहेगा,
चर्चा यही माँ, तेरा एक में हजार में, एक में हजार में,
आज भी है और कल भी रहेगा,
रूतबा तेरी शक्ति का…

जो सच्ची श्रद्धा से शरण में तेरी आता है,
होकर निहाल मैया गीत खुशियों के गाता है,
असर दुआ का मैया तेरे प्रसाद में, तेरे प्रसाद में,
आज भी है और कल भी रहेगा,
रूतबा तेरी शक्ति का…

श्रष्टि कर्ता है तूँ, तुही दुनियाँ की मालिक है,
है कौन बड़ा तुझसे सभी तो तेरे बालक हैं,
सुख का भरोसा मेरी मैया तेरे प्यार में, मैया तेरे प्यार में,
आज भी है और कल भी रहेगा,
रूतबा तेरी शक्ति का…

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।