Current Date: 19 Dec, 2024

रंगली रंगली

- कन्हैया मित्तल


रंगली रंगली चुनरिया,
तेरे नाम बालाजी,
मेरे बाबा बजरंगी,
वे मैं तेरे रंग रंगी,
मैं तो तेरी ही हां बाबा,
पाबे मंदी पाबे चंगी,
मेता लेंदी रहंदी,
तेरा ही तो नाम बालाजी,
ओ रंगली रंगली चूनरिया,
तेरे नाम बालाजी।।

तर्ज – लौंग लाची।

तू तो रहना बड़ी दूर,
मेरी अखियां दे नूर,
मेरे उते चडा रहंदा,
बाबा तेरा ही सुरुर,
लेंदी नाम तेरा होंदाए,
आराम बालाजी,
ओ रंगली रंगली चूनरिया,
तेरे नाम बालाजी।।

मेरे बालाजी सरकार,
करा तेरी जय जयकार,
तेरे बिणा जिंदगी,
मेनू लगदी बेकार,
मेरा तू ही तो कर जांदा,
हर काम बालाजी,
ओ रंगली रंगली चूनरिया,
तेरे नाम बालाजी।।

जे तु बाबा मेरे नाल,
मैं तो हूं जांगी निहाल,
जदो फिरती बाबा मैं,
मेनू लेंदी तू संभाल,
बच्चा तेरा यह कन्हैया,
नादान बालाजी,
ओ रंगली रंगली चूनरिया,
तेरे नाम बालाजी।।

रंगली रंगली चुनरिया,
तेरे नाम बालाजी,
मेरे बाबा बजरंगी,
वे मैं तेरे रंग रंगी,
मैं तो तेरी ही हां बाबा,
पाबे मंदी पाबे चंगी,
मेता लेंदी रहंदी,
तेरा ही तो नाम बालाजी,
ओ रंगली रंगली चूनरिया,
तेरे नाम बालाजी।।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।