Current Date: 18 Jan, 2025

रंग में तेरे सांवरे

- Lalit Kumar Banshiwal


तेरे रंग में तेरे रंग में तेरे रंग में 
मुझको तू रंग ले रंग ले तू मुझको ओ सांवरे 
रंग में तेरे सांवरे रंग में तेरे 
तेरे दर आउ तेरे चरणों को ध्याऊ 
तेरा हो जाओ कान्हा तेरा हो जाऊ 
रजने तू रंग ले इंग ले तू मुझको ओ सांवरे 
रंग में तेरे सांवरे रंग में तेरे 
ऐसा तू रंग ले तू मुझे रंग ना ही छूटे
चरणों में रख ले मुझे संग ना ही छूटे 
श्याम रंग रंग ले रंग ले तू मुझको ओ सांवरे 
रंग में तेरे सांवरे रंग में तेरे 
तेरे रंग में तेरे रंग में तेरे रंग में 
सांवरे सांवरे सांवरे
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।