मुझे मिले जनम जब मिले अयोध्या नगरी में
मेरे तन से निकले प्राण अयोध्या नगरी में
राम राम बोल सब अयोध्या में जायेंगे
राम जी का नाम लेकर बिगड़ी बनाएंगे भाग्य जगायेंगे
राम राम बोल सब अयोध्या में जायेंगे
राम जी का नाम लेकर बिगड़ी बनाएंगे भाग्य जगायेंगे
राम राम बोल सब अयोध्या में जायेंगे
प्रतिदिन हो रामकथा सब धरे हरी का ध्यान
रघुकुल भूषण श्री राम की है नगरी ये स्वर्ग समान
सावले सलोने प्रभु को ह्रदय में बसायेंगे
राम राम बोल सब अयोध्या में जायेंगे
दर्शन कर जीवन के जागे इंसान के भाग
डेरा हनुमान घड़ी में है बजरंगी वीर हनुमान
श्री राम श्री राम जय राम जय राम
दर्शन कर जीवन के जागे इंसान के भाग
डेरा हनुमान घड़ी में है बजरंगी वीर हनुमान
सच्चे मन से भोग हम लड्डू का चढ़ाएंगे
राम राम बोल सब अयोध्या में जायेंगे
है कनक भवन दशरथ गद्दी की शोभा छविकाम
सरयू की शीतल लहरें भी तुलसी का ताप प्रधान
बाबा ब्रिज मोहन देवेंद्र राम राम जाएंगे कुलदीप भी आएंगे
राम राम बोल सब अयोध्या में जायेंगे
राम जी का नाम लेकर बिगड़ी बनाएंगे भाग्य जगायेंगे
राम राम बोल सब अयोध्या में जायेंगे
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।