Current Date: 25 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Mera Aap Ki Kripa Se Sab Kam Ho Raha Hai - मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है

- Vinod Agarwal


🎵मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है🎵

🙏 गायक: विनोद अग्रवाल
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है, यह गीत भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की अनंत कृपा और दया का एहसास कराता है। विनोद अग्रवाल की मधुर आवाज में इस गीत का हर शब्द भगवान के प्रति भक्ति और आस्था का प्रतीक है। इस गीत में भगवान की कृपा से जीवन के हर कार्य के पूर्ण होने की बात कही गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि भगवान के साथ होने से हर मुश्किल हल हो जाती है और जीवन में किसी और चीज की कमी नहीं रह जाती। यह गीत सुनकर मन को शांति और आस्था की अनुभूति होती है।

गीत के बोल:
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है॥

पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है।
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है॥

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है।
किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है।
तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है॥
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है॥

मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं।
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं।
तेरी प्रेरणा से ही, सब ये कमाल हो रहा हैं॥
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है॥

मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा।
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा।
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है॥
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है॥

तूफ़ान आंधियों में, तूने ही मुझको थामा।
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा।
तेरे करम से अब ये, सरेआम हो रहा है॥
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है॥

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है॥

Credit Details :

Song: Mera Aap Ki Kripa Se Sab Kam Ho Raha Hai
Singer: Vinod Agarwal 
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।