Current Date: 18 Oct, 2024
YouTube Video Thumbnail

बुधवार Special भजन - राम नाम लड्डू गोपाल नाम घी - Ram Naam Laddu Gopal Naam Ghee

- Tripti Shakya


🎵राम नाम लड्डू गोपाल नाम घी🎵

🙏 गायक: तृप्ति शाक्य
🎼 संगीत: धनंजय मिश्रा

विवरण:
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी भजन में त्रिप्ती शाक्य जी की मधुर आवाज़ में श्री राम और श्री कृष्ण के नाम की महिमा गाई गई है। यह भजन भक्तों को प्रभु के नाम की मिठास और शक्ति का अनुभव कराता है, जिसमें राम का नाम लड्डू जैसा मीठा और गोपाल का नाम घी जैसा अनमोल बताया गया है। भजन में राम और श्याम के नाम को जपने से जीवन के सभी संकट दूर होने की बात कही गई है। भजन के अंतर्गत हरे रामा और हरे कृष्णा महामंत्र का सुमधुर उच्चारण किया गया है जो आत्मा को शांति और आनंद से भर देता है।

गीत के बोल:
जय सीता राम की। जय राधे श्याम की ।।

राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।
हरि नाम मिश्री, तू घोल-घोल पी ।।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।
हरि नाम मिश्री, तू घोल-घोल पी ।।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।
हरि नाम मिश्री, तू घोल-घोल पी ।।

हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे ।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ।।

राम तेरे मन में श्याम जीवन में ।
काटते हैं भक्तों के, संकट क्षण में ।।
राम तेरे मन में श्याम जीवन में ।
काटते हैं भक्तों के, संकट क्षण में ।।
ध्यान से सुनो, यह बात बड़ी काम की ।
हरि नाम मिश्री, तो घोल घोल पी ।।

राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।
हरि नाम मिश्री, तू घोल-घोल पी ।।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।
हरि नाम मिश्री, तू घोल-घोल पी ।।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।
हरि नाम मिश्री, तू घोल-घोल पी ।।

हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे ।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ।।

राम राम राम राम राम ,रटो श्याम श्याम, श्याम रे ।
आयेगा अंत समय, बस यही काम रे ।।
राम राम राम राम राम ,रटो श्याम श्याम, श्याम रे ।
आयेगा अंत समय, बस यही काम रे ।।
जय बोलो राम जी की,जय बोलो श्याम जी की ।
हरि नाम मिश्री तो घोल घोल पी ।।

राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।
हरि नाम मिश्री, तू घोल-घोल पी ।।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।
हरि नाम मिश्री, तू घोल-घोल पी ।।

हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे ।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ।।

मर्यादा पुरुषोत्तम, हैं श्री राम जी ।
प्रेम के सागर है, प्यारे घनश्याम जी ।।
मर्यादा पुरुषोत्तम, हैं श्री राम जी ।
प्रेम के सागर है, प्यारे घनश्याम जी ।।
माला जपो सुबह शाम, इनके नाम की ।
हरि नाम मिश्री तो घोल घोल पी ।।

राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।
हरि नाम मिश्री, तू घोल-घोल पी ।।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।
हरि नाम मिश्री, तू घोल-घोल पी ।।

हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे ।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ।।

राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।
हरि नाम मिश्री, तू घोल-घोल पी ।।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।
हरि नाम मिश्री, तू घोल-घोल पी ।।
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।
हरि नाम मिश्री, तू घोल-घोल पी ।।

हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे ।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ।।

हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे ।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ।।

Credit Details :

Song: Ram Naam Laddu Gopal Naam Ghee
Singer: Tripti Shakya
Music Director: Dhananjay Mishra
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।