सीताराम सीताराम सीताराम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
मुख में हो राम-नाम राम सेवा हाथ में
तू अकेला नहीं प्यारे राम तेरे साथ में
विधि का विधान जान हानि-लाभ सहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा
होगा प्यारे वही जो श्रीरामजी को भायेगा
फल आशा त्याग शुभ कर्म करते रहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
ज़िन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के
महलों में राखे चाहे झोंपड़ी में वास दे
धन्यवाद् निर्विवाद राम राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
आशा एक राम जी से दूजी आशा छोड़ दे
नाता एक राम जी से दूजा नाता तोड़ दे
साधू संग राम रंग अंग-अंग रहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
सीताराम सीताराम सीताराम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
Credit Details :
Song: Sita Ram Sita Ram Kahiye
Singer: Shri Niwas Ji Sharma
Music: Kamlesh Deepak Drolia
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।