Current Date: 21 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Sitaram Sitaram Kahiye - बहुत ही सुन्दर भजन

- Shri Niwas Ji Sharma


🎵सीता राम सीता राम कहिए🎵

🙏 गायक: श्री निवास जी शर्मा
🎼 संगीत: कमलेश दीपक ड्रोलिया

विवरण:
सीता राम सीता राम कहिए गाया हुआ भजन श्री निवास जी शर्मा द्वारा, भगवान श्रीराम और माता सीता की महिमा का बखान करता है। यह भजन हमें जीवन में भगवान राम के बताए मार्ग पर चलने, समर्पण करने, और हर परिस्थिति में राम-नाम का स्मरण करने की प्रेरणा देता है। इस भजन में यह संदेश है कि प्रभु श्रीराम जिस विधि से हमें रखते हैं, उसी विधि से हमें रहना चाहिए।

गीत के बोल:
सीताराम सीताराम सीताराम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

मुख में हो राम-नाम राम सेवा हाथ में
तू अकेला नहीं प्यारे राम तेरे साथ में
विधि का विधान जान हानि-लाभ सहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा
होगा प्यारे वही जो श्रीरामजी को भायेगा
फल आशा त्याग शुभ कर्म करते रहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

ज़िन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के
महलों में राखे चाहे झोंपड़ी में वास दे
धन्यवाद् निर्विवाद राम राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

आशा एक राम जी से दूजी आशा छोड़ दे
नाता एक राम जी से दूजा नाता तोड़ दे
साधू संग राम रंग अंग-अंग रहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीताराम सीताराम सीताराम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

Credit Details :

Song: Sita Ram Sita Ram Kahiye
Singer: Shri Niwas Ji Sharma
Music: Kamlesh Deepak Drolia
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।