Current Date: 18 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Ram Krishna Hari Mukund Murari - Ram Krishna Hari Bhajan

- Sachin Limaye


🎵राम कृष्ण हरि मुकुंद मुरारी🎵

🙏 गायक: सचिन लिमये
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
राम कृष्ण हरि मुकुंद मुरारी एक अत्यंत भक्तिमय और मंत्रमुग्ध कर देने वाला भजन है, जिसे सचिन लिमये जी के सुमधुर स्वरों में गाया गया है। इस भजन में भगवान राम, कृष्ण, हरि, मुकुंद और मुरारी जैसे विभिन्न नामों से भगवान की स्तुति की गई है। भगवान पांडुरंग और विट्ठल की महिमा भी इसमें गाई जाती है। भजन के हर स्वर में भक्ति और प्रेम का अद्वितीय भाव है जो मन को शांति और भक्ति से भर देता है। इस भजन में भक्तों से गोविंद, हरि और केशव के नामों का जप करने की प्रेरणा दी जाती है, जिससे आत्मा का उद्धार होता है।

गीत के बोल:
राम नाम जपते रहो,
जब तक घाट घाट मैं प्राण ।
राम भजो, राम रटो,
राम साधो, राम राम राम ।।

राम की महिमा का,
कोइ अर ना कोई प्यार रे।
लाख जाटान की,
फिर भी ना समाज संसार रे ।।

राम के चरणन मिले,
क्या जग के सारे धाम ।
राम भजो, राम रटो,
राम साधो, राम राम राम ।।

तन में, मन में, और दिल में,
राम का गुनगन हो ।
हर घडी, हर पाल, हर काशन,
राम का हाय ध्यान हो ।।

राम में हाय मगन राहे,
भक्ति हो सुबाह शाम ।
राम भजो, राम रटो,
राम साधो, राम राम राम ।।

राम नाम जपते रहो,
जब तक घाट घाट मैं प्राण ।
राम भजो, राम रटो,
राम साधो, राम राम राम ।।

राम भजो, राम रटो ।
राम साधो, राम राम राम ।।

Credit Details :

Song: Ram Krishna Hari Mukund Murari
Singer: Sachin Limaye
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।