Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Ram Siya Ram - Full Song

- Sachet Tandon


🎵राम सिया राम🎵

🙏 गायक: सचेत टंडन
🎼 संगीत: पूनम ठक्कर

विवरण:
राम सिया राम भजन, गाया हुआ सच्चेत टंडन द्वारा, भगवान राम और माता सीता की अद्वितीय भक्ति और प्रेम को दर्शाता है। यह भजन तुलसीदास की पंक्तियों मंगल भवन अमंगल हारी से प्रेरित है और भगवान राम और हनुमान जी के प्रति गहरी श्रद्धा प्रकट करता है।

गीत के बोल:
दुनिया चले ना श्री राम के बिना ।
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।।

जब से रामायण पढ़ ली है,
एक बात मैंने समझ ली है ।
रावन मरे नी श्री राम के बिना,
लंका जले ना हनुमान के बिना ।।

लक्षण का बचना मुश्किल था,
कौन बूटी लाने के काबिल था ।
लक्षण बचे ना श्री राम के बिना,
बूटी मिले ना हनुमान के बिना ।।

सीता हरण की कहानी सुनो,
बनवारी मेरी जुबानी सुनो ।
वापिस मिला ना श्री राम के बिना,
पता चले ना हनुमान के बिना ।।

बैठे सिंघासन पे श्री राम जी,
चरणों में बैठे हैं हनुमान जी ।
मुक्ति मिला ना श्री राम के बिना,
भक्ति मिले ना हनुमान के बिना ।।

दुनिया चले ना श्री राम के बिना ।
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।।

Credit Details :

Song: Ram Siya Ram
Singer: Sachet Tandon
Music: Poonam Thakkar
Lyrics: Shabbir Ahmed

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।