Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

राम कहानी सुनो रे राम कहानी - Ram Kahani Suno Re Ram Kahani

- Ravindra Jain


🎵राम कहानी सुनो रे राम कहानी🎵

🙏 गायक: रवींद्र जैन
🎼 संगीत: रवींद्र जैन

विवरण:
राम कहानी सुनो रे राम कहानी एक भावपूर्ण भजन है जिसे रवींद्र जैन ने गाया है। इस भजन में भगवान श्री राम की अद्भुत कहानी सुनाई गई है। राजा दशरथ के पुत्र राम, सीता स्वयंवर, और वनवास जैसी घटनाओं को बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। यह गीत सुनने में न केवल सुखद है, बल्कि आंखों में आंसू भी ला देता है।

गीत के बोल:
श्री राम जय राम जय जय राम
राम कहानी सुनो रे राम कहानी

राम कहानी सुनो रे राम कहानी ।
कहत सुनत आवे आँखों में पानी ।
श्री राम, जय राम, जय-जय राम ॥

दशरथ के राज दुलारे, कौशल्या की आँख के तारे ।
वे सूर्य वंश के सूरज, वे रघुकुल के उज्जयारे ।
राजीव नयन बोलें मधुभरी वाणी।

॥ राम कहानी सुनो रे श्री राम कहानी ॥
॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी…॥

शिव धनुष भंग प्रभु करके, ले आए सीता वर के ।
घर त्याग भये वनवासी, पित की आज्ञा सर धर के ।
लखन सिया ले संग, छोड़ी रजधानी ।

॥ राम कहानी सुनो रे श्री राम कहानी ॥
॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी…॥

खल भेष भिक्षु धर के, भिक्षा का आग्रह करके ।
उस जनक सुता सीता को, छल बल से ले गया हर के ।
बड़ा दुःख पावे राजा राम जी की रानी ।

॥ राम कहानी सुनो रे श्री राम कहानी ॥
॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी…॥

श्री राम ने मोहे पठायो, मैं राम दूत बन आयो ।
सीता माँ की सेवा में, रघुवर को संदेसा लायो ।
और संग लायो, प्रभु मुद्रिका निसानी ।

॥ राम कहानी सुनो रे श्री राम कहानी ॥
॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी…॥

राम कहानी सुनो रे राम कहानी ।
कहत सुनत आवे आँखों में पानी ।
श्री राम, जय राम, जय-जय राम ॥

Credit Details :

Song: Ram Kahani Suno Re Ram Kahani
Singer: Ravindra Jain
Music: Ravindra Jain
Lyrics: Ravindra Jain

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।