🎵भाव के भूखे हैं भगवान🎵
🙏 गायक: रवि राज
🎼 गीत: लवली शर्मा
विवरण:
भाव के भूखे हैं भगवान गाया हुआ रवि राज द्वारा, एक भावपूर्ण भजन है जो बताता है कि भगवान को केवल सच्चे भाव और निष्कपट भक्ति की भूख होती है। इस भजन में शबरी की भक्ति और उनके गुरु मतंग मुनि के साथ भगवान राम के आगमन की प्रतीक्षा को दर्शाया गया है।
गीत में शबरी की असीम भक्ति और भगवान राम के प्रति उनके भावों को दर्शाया गया है। शबरी अपने तनमन को न्योछावर करके, राम की सेवा करती हैं और मतंग मुनि से यह आश्वासन पाती हैं कि रामजी उनसे मिलने आएंगे। गुरु के ज्ञान से समर्पित होकर, शबरी राम नाम में लीन हो जाती हैं, और अंततः भाव की महत्ता को समझती हैं।
गीत के बोल:
भाव के भूखे हैं भगवान ।
भाव नहीं तो कुछ भी नहीं है ।।
लाख करो गुणगान….
एक थी शबरी भक्तन,
न्योछावर करके तनमन ।
मतंग मुनि के संग में,
करती थी प्रभु का कीर्तन ।।
बागो से चुन चुन लाती,
प्रभु को फुल चढ़ाती ।
गंगा के पावन जल से,
रोज स्नान कराती ।।
चरण धोके श्री राम का करती,
चरनामृत का पान ।
भाव के भूखे हैं भगवान,
भाव नहीं तो कुछ भी नहीं है ।।
मतंग शबरी को बताये,
बहु भांति समझाए ।
सबर कर कुछ दिन शबरी,
मिलन के दिन अब आये ।।
रामजी तुमसे मिलेंगे,
मेरी कुटिया में आ कर ।
शबरी को धैर्य बंधाकर,
समाधी लिए गुरुवर ।।
राम नाम में लीन हो गयी,
गुरु से पाकर ज्ञान ।
भाव के भूखे हैं भगवान,
भाव नहीं तो कुछ भी नहीं है ।।
Credit Details :
Song: Bhav Ke Bhukhe Hai Bhagwan
Singer: Ravi Raj
Lyrics: Sanjay Tiwari
Music Director: Lovely Sharma
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।