Current Date: 17 Nov, 2024
YouTube Video Thumbnail

जिस भजन में राम का नाम ना हो - Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho

- Rajkumar Vinayak


🎵जिस भजन में राम का नाम ना हो🎵

🙏 गायक: राजकुमार विनायक
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
जिस भजन में राम का नाम ना हो एक प्रेरणादायक भजन है जिसे राजकुमार विनायक जी ने गाया है। इस भजन के माध्यम से यह संदेश दिया जाता है कि भजन का सच्चा स्वरूप तभी होता है जब उसमें भगवान राम का नाम हो। भजन में जीवन के महत्वपूर्ण संबंधों और जीवन मूल्यों का भी वर्णन है, जैसे माता-पिता का सम्मान, परिवार में आदर, और धन-गरीबी में संतुलन बनाए रखना। यह भजन हमें सिखाता है कि चाहे कैसी भी परिस्थिति हो, भगवान और उनके नाम को कभी नहीं भूलना चाहिए।

गीत के बोल:
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।

चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सर पे चढ़ाना ना चाहिए।
चाहे बेटी कितनी लाडली हो,
घर घर में घुमाना ना चाहिए॥

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।

जिस माँ ने हम को जन्म दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए।
जिस पिता ने हम को पाला है,
उसे कभी सताना ना चाहिए॥

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।

चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए।
चाहे भैया कितना बैरी हो,
उसे राज़ छुपाना ना चाहिए॥

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।

चाहे कितनी गरीबी आ जाये,
दाता को भूलना ना चाहिए।
चाहे कितनी अमीरी आ जाये,
अभिमान दिखाना ना चाहिए॥

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।

Credit Details :

Song: Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho
Singer: Rajkumar Vinayak
Album: Kabhi Pyase Ko Pani Pilaya Nahi
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।