Current Date: 19 Dec, 2024

सीता राम सीता राम कहिए

- Pujya Rajan Jee


सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

मुख में हो राम नाम राम सेवा हाथ में
तू अकेला नाहिं प्यारे राम तेरे साथ में
विधि का विधान जान हानि लाभ सहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा
होगा प्यारे वोही जो श्री रामजी को भायेगा
फल की आशा त्याग कर्म करते रहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

ज़िन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के
महलों मे राखे चाहे झोंपड़ी मे वास दे
धन्यवाद निर्विवाद राम राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

आशा एक रामजी से दूजी आशा छोड़ दे
नाता एक रामजी से दूजे नाते तोड़ दे
साधु संग राम रंग अंग अंग रंगिये
काम रस त्याग प्यारे राम रस पहीये

सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये

Credit Details :

Song: Sita Ram Sita Ram Kahiye
Singer: Pujya Rajan Jee
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।