Current Date: 19 Dec, 2024

कहीं राम लिख दिया है

- Pujya Rajan Jee


कही राम लिख दिया
कही श्याम लिख दिया है
सांसो के हर सिरे पर
तेरा नाम लिख दिया है

सीता हरन में
रावण संग गिद्ध की लड़ाई
जब गिर गया जटायु
तब याद प्रभु की आई

हिस्से में उसके प्रभु ने
निज धाम लिख दिया है
कही राम लिख दिया
कही श्याम लिख दिया है

पहुचे दुखी सुदामा
सुख धाम के द्वार
घनश्याम रो दिये थे
जब एकतार निहारे

क्षण भर में एक दुखी को
धन धाम लिख दिया है
कही राम लिख दिया कही
श्याम लिख दिया है

शबरी को क्या पता था
क्या चीज है तपस्या
बस राम राम कहकर
हल कर दी सब समस्या

देकर बिदाई प्रभु ने
विश्राम लिख दिया है
कही राम लिख दिया
कही श्याम लिख दिया है

Credit Details :

Song: Kahin Ram Likh Diya Hai
Singer: Pujya Rajan Jee
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।