Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

राम जपते रहो काम करते रहो

- Pujya Rajan Jee


🎵राम जपते रहो काम करते रहो🎵

🙏 गायक: पूज्य राजन जी
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
राम जपते रहो, काम करते रहो एक प्रेरणादायक भजन है जो जीवन के हर कार्य में भगवान राम के नाम का जाप करने की महत्ता को बताता है। यह भजन व्यक्ति को समर्पण, सच्ची लगन और ईमानदारी से जीवन जीने की प्रेरणा देता है। गीत में समय के महत्व, भक्ति की ताकत, और मोह-माया से मुक्ति की ओर इशारा करते हुए, प्रभु से प्रेम लगाव रखने का संदेश दिया गया है। इस भजन का संदेश है कि भगवान की शरण में जाने से जीवन का नक्शा बदल सकता है।

गीत के बोल:
राम जपते रहो, काम करते रहो ।
वक्त जीवन का, यूँही निकल जायेगा ।
अगर लगन सच्ची, भगवन से लग जायेगी ।
तेरे जीवन का नक्शा, बदल जायेगा ।
राम जपते रहो, काम करते रहो ।

लाख चौरासी भ्रमण, किया दुख सहन ।
पाया मुश्किल से तब, एसा मानुष तन ।
राह चलते चलो कर किसी की नजर ।
पैर नाजुक है नीचे फिसल जायेगा ।
राम जपते रहो, काम करते रहो ।

कौल तूने किया, मैँ करूँगा वफ़ा ।
पर गया भूल कुछ, ना कमाया नफा ।
आके मस्ती में तू, मूलधन खा गया ।
आखिरी में तेरा, सर कुचल जायेगा ।
राम जपते रहो, काम करते रहो ।

खैर बीती जो, अब संभालो जरा ।
प्रेम गदगद हो, आँसू निकालो जरा ।
वो दया पात्र हरी का, भरो नीर से ।
भरते भरते एक दिन, छलक जायेगा ।
राम जपते रहो, काम करते रहो ।

छोड़कर छल कपट, मोह माया जतन ।
लौ प्रभू से लगाना, जगदम्बा शरण ।
मोम सा है ज़िगर, इन दयासिंधु का ।
असर पड़ते ही फौरन, पिघल जायेगा ।
राम जपते रहो, काम करते रहो ।

राम जपते रहो, काम करते रहो ।
वक्त जीवन का, यूँही निकल जायेगा ।
अगर लगन सच्ची, भगवन से लग जायेगी ।
तेरे जीवन का नक्शा, बदल जायेगा ।
राम जपते रहो, काम करते रहो ।

Credit Details :

Song: Ram Japate Raho Kam Karte Raho
Singer: Pujya Rajan Jee
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।