Current Date: 24 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Bhajan - कृपा के बिना काम बनता नही है

- Pujya Rajan Jee


🎵कृपा के बिना काम बनता नहीं है🎵

🙏 गायक: पूज्य राजन जी
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
कृपा के बिना काम बनता नहीं एक भक्तिमय भजन है जो श्री रामजी की कृपा और दया का महत्व बताता है। इस गीत में यह संदेश दिया गया है कि चाहे कोई कितनी भी मेहनत क्यों न करे, भगवान की कृपा के बिना जीवन में शांति और सच्चा आनंद नहीं प्राप्त हो सकता। अहंकार को त्यागने और भगवान के चरणों में समर्पण करने से ही ज्ञान का प्रकाश प्राप्त होता है। भजन में इस जगत की अस्थायीता और भगवान की अनुकंपा से मिलने वाली स्थायी शांति का वर्णन किया गया है।

गीत के बोल:
परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन,
कृपा के बिना काम चलता नहीं ….

निराशा निशा नष्ट होती ना तब तक,
दया भानु जब तक निकलता नहीं…

दमित वासनाये अमित रूप ले जब,
अंतः करण में उपद्रव मचाती,

तब फ़िर कृपासिंधु श्री राम जी के
अनुग्रह बिना काम चलता नहीं…..

म्रगवारी जैसे असत इस जगत से
पुरुषार्थ के बल पे बचना है मुश्किल

श्री हरि के सेवक जो छल छोड़ बनते
उन्हें फ़िर ये संसार छलता नहीं है…..

सद्गुरू शुभाशीष पाने से पहले
जलता नहीं ग्यान दीपक भी घट में

बहती न तब तक समर्पण की सरिता
अहंकार जब तक की गलता नहीं…..

” राजेश्वरानन्द ” आनंद अपना
पाकर ही लगता है जग जाल सपना

तन बदले कितने भी पर प्रभु भजन बिन
कभी जन का जीवन बदलता नहीं….

Credit Details :

Song: Kripa Ke Bina Kaam Banta Nahi Hai
Singer: Pujya Rajan Jee
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।