🎵कोई आया सखी फुलवरिया में🎵
🙏 गायक: पूज्य राजन जी
🎼 गीत: पारंपरिक
विवरण:
कोई आया सखी फुलवारियों में पूज्य राजन जी की मधुर आवाज़ में एक सुंदर भक्ति गीत है। इस गीत में उस खास व्यक्ति के आगमन का जिक्र है, जिसकी नजरों में एक अनोखा जादू है, जो बगिया में प्रवेश करते ही एक नई उमंग भर देता है। सावला और गोरा बदन, ऐसा अद्भुत रूप देखा नहीं गया, जिससे मन अब तक नहीं भरा। गीत में दशरथ दुलारे के यज्ञ रक्षा और उनके वीर रूप का भी वर्णन है।
गीत के बोल:
कोई आया सखी फुलवारियों में
जैसे जादू है उनकी नजरिया में
कोई आया सखी फुलवारियों में
जैसे जादू है उनकी नजरिया में
सावला एक है एक गौरा बदन
देख कर भी ना अब तक भरा मेरा मन
ऐसा रूप नहीं देखा उमरिया में
जैसे जादू है उनकी नजरिया में
कोई आया सखी फुलवारियों में
कोई कहता है दशरथ दुलारे है वो
यज्ञ रक्षा में असुरो को मारे है वो
तीर बांधे है कसकर कमरिया में
जैसे जादू है उनकी नजरिया में
कोई आया सखी फुलवारियों में
शादी उनसे होती हर हाल में
आया करते हमेशा ससुराल में
नैना डूबे रहते उनकी लेहरिया में
जैसे जादू है उनकी नजरिया में
कोई आया सखी फुलवारियों में
Credit Details :
Song: Koi Aaya Sakhi Phulwariya Me
Singer: Pujya Rajan Jee
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।