Current Date: 07 Jan, 2025

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये

- Pamela Jain


लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

भाव भक्ति से तुमको बुलाते हैं हम,
भाव भक्ति से तुमको बुलाते हैं हम ।
अपने मन की व्यथा को सुनाते हैं हम ।
अपने मन की व्यथा को सुनाते हैं हम ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

घर हमारे माँ इक बार आ जाइये,
घर हमारे माँ इक बार आ जाइये ।
हम गरीबों की किस्मत बना जाइये,
हम गरीबों की किस्मत बना जाइये ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

हमको संसार में है तेरा आसरा,
हमको संसार में है तेरा आसरा ।
डाल हम पर दया दृष्टि माता जरा,
डाल हम पर दया दृष्टि माता जरा ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

तेरी कृपा से किस्मत बदल जाएगी,
तेरी कृपा से किस्मत बदल जाएगी ।
जिंदगी की मुसीबत भी टल जाएगी,
जिंदगी की मुसीबत भी टल जाएगी ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

तू चमत्कार जब भी दिखाती है माँ,
तू चमत्कार जब भी दिखाती है माँ ।
रंक को राजा पल में बनाती है माँ,
रंक को राजा पल में बनाती है माँ ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

मैया खुश होके जब भी तू वर देती है,
मैया खुश होके जब भी तू वर देती है ।
राह मुश्किल को आसान कर देती है,
राह मुश्किल को आसान कर देती है ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

तू कृपालु है कितनी है ममता भरी,
तू कृपालु है कितनी है ममता भरी ।
राह की अड़चने मैया तूने हरी,
राह की अड़चने मैया तूने हरी ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

दीन दुखियों को आँचल तले जब लिया,
दीन दुखियों को आँचल तले जब लिया ।
दुःख की रातों को तूने दीवाली किया,
दुःख की रातों को तूने दीवाली किया ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

जो भी दुखिया शरण में तेरी आ गया,
जो भी दुखिया शरण में तेरी आ गया ।
सारे जीवन का तुझसे माँ सुख पा गया,
सारे जीवन का तुझसे माँ सुख पा गया ।।

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये ।
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये ।।

Credit Details :

Song: Laxmi Maiya Mere Ghar Mein Aa Jaiye
Singer: Pamela Jain
Lyrics: Shardul Rathod
Music: Samuel Paul

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।