Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Jara Der Thahro Ram - जरा देर ठहरो राम - Hindi Ram Bhajan

- Neelam Soni


🎵जरा देर ठहरो राम🎵

🙏 गायक: नीलम सोनी
🎼 संगीत: किशोर मल्होत्रा

विवरण:
जरा देर ठहरो राम गाया हुआ भजन नीलम सोनी द्वारा, भगवान राम के प्रति गहरा प्रेम और उनके अयोध्या छोड़ने से पहले उन्हें और देखने की इच्छा को व्यक्त करता है। यह भजन भक्त के हृदय से निकली प्रार्थना है कि प्रभु राम थोड़ा और ठहरें ताकि उनकी दिव्य छवि को जी भरकर निहार सकें।

गीत के बोल:
जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है।।

कैसी घडी आज, जीवन की आई,
अपने ही प्राणो की, करते विदाई,
अब ये अयोध्या, अब ये अयोध्या हमारी नहीं है ।
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है।।

माता कौशल्या की, आँखों के तारे,
दशरथ जी के हो, राज दुलारे ।
कभी ये अयोध्या को, भुलाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है।।

जाओ प्रभु अब, समय हो रहा है,
घरो का उजाला भी, कम हो रहा है ।
अँधेरी निशा का, ठिकाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है।।

जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है ।
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है।।

जरा देर ठहरो भगवन, तमन्ना यही है ।
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है।।

Credit Details :

Song: Jara Der Thahro Ram
Singer: Neelam Soni 
Album: Ram Tere Bin Byakul Naina
Lyrics: MS Bairagi 
Music: Kishor Malhotra

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।