Current Date: 18 Jan, 2025

जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे

- Kanhiya Mittal


जो राम को लाए है,
हम उनको लाएंगे ।
दुनिया में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे ।।

यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे… ।।

अयोध्या सजा दी है,
काशी भी सजा दी है ।
मेरे श्याम कृपा कर दो,
घनश्याम कृपा कर दो,
मथुरा भी सजाएंगे ।।

यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे… ।।

भगवा है चोला जिनका,
बस राम की बात करे ।
हिन्दू है हिन्दू हम,
बस राम की बात करे ।।

यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे… ।।

ऊपर से नहीं है राम,
अंदर से राम के है ।
बस इसीलिए योगी,
बन्दे कमाल के है ।।

यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे… ।।

योगी जी आए है,
योगी ही आएँगे ।
संतो की नगरी को,
बाबा जी चलाएंगे ।।

यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे… ।।

Credit Details :

Song: Jo Ram Ko Laye Hai Hum Unko Layenge
Singer: Kanhiya Mittal
Lyrics: Kanhiya Mittal

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।