Current Date: 22 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

जो राम को लाए है हम उनको लाएँगे - भगवा लहराएंगे

- Kanhiya Mittal


🎵जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे🎵

🙏 गायक: कन्हैया मित्तल
🎼 गीत: कन्हैया मित्तल

विवरण:
जो राम को लाये है हम उनको लाएंगे गाया हुआ कनहैया मित्तल द्वारा, एक जोशीला भक्तिमय गीत है जो भगवान राम की महिमा और हिंदू धर्म की पुनः जागृति का संदेश देता है। इस भजन में अयोध्या, काशी, और मथुरा की महिमा का गुणगान करते हुए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना की गई है।

भजन में भगवान राम के आगमन और भगवा की लहर को फिर से दुनिया में फैलाने का संकल्प लिया गया है। अयोध्या और काशी को सजाने के बाद, अब मथुरा के सजने की कामना की गई है। इसमें योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और संतों की नगरी के विकास का वर्णन है। गीत भक्तों को प्रेरित करता है कि वे राम की महिमा गाएं और भगवा को लहराएं।

गीत के बोल:
जो राम को लाए है,
हम उनको लाएंगे ।
दुनिया में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे ।।

यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे… ।।

अयोध्या सजा दी है,
काशी भी सजा दी है ।
मेरे श्याम कृपा कर दो,
घनश्याम कृपा कर दो,
मथुरा भी सजाएंगे ।।

यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे… ।।

भगवा है चोला जिनका,
बस राम की बात करे ।
हिन्दू है हिन्दू हम,
बस राम की बात करे ।।

यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे… ।।

ऊपर से नहीं है राम,
अंदर से राम के है ।
बस इसीलिए योगी,
बन्दे कमाल के है ।।

यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे… ।।

योगी जी आए है,
योगी ही आएँगे ।
संतो की नगरी को,
बाबा जी चलाएंगे ।।

यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे… ।।

Credit Details :

Song: Jo Ram Ko Laye Hai Hum Unko Layenge
Singer: Kanhiya Mittal
Lyrics: Kanhiya Mittal

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।