Current Date: 18 Jan, 2025

भर लाई गगरिया राम रस की

- Kajal Malik


भर लाई गगरिया राम रस की ।
राम रस की रे हरि के रस की ।।

ब्रह्मा ने पी ली विष्णु ने पी ली,
भोले बाबा ने पी ली लगाय चुस्की ।
भर लाई गगरिया राम रस की,
राम रस की रे हरि के रस की ।।

राम जी ने पी ली लक्ष्मण ने पी ली,
भक्त हनुमत ने पी ली लगाय चुस्की ।
भर लाई गगरिया राम रस की,
राम रस की रे हरि के रस की ।।

साधुओं ने पी ली संतों ने पी ली,
मुनि नारद ने पी ली लगाय चुस्की ।
भर लाई गगरिया राम रस की,
राम रस की रे हरि के रस की ।।

गोपियों ने पी ली सखियों ने पी ली,
सभी भक्तों ने पी ली लगाय चुस्की ।
भर लाई गगरिया राम रस की,
राम रस की रे हरि के रस की ।।

Credit Details :

Song: Bhar Layi Gagriya Ram Ras Ki
Singer: Kajal Malik
Music: Pardeep Panchal
Lyrics & Composer: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।