Current Date: 22 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

सजा दो घर को गुलशन सा... अवध में राम आये हैं

- Jaya Kishori


🎵अवध में राम आये हैं🎵

🙏 गायक: जया किशोरी
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
अवध में राम जी के आगमन की खुशियों को व्यक्त करता यह गीत जय किशोरी की मधुर आवाज़ में सुनने को मिलता है। "अवध में राम आए हैं" गीत में भक्ति और प्रेम का अद्भुत संगम है, जिसमें राम जी के आगमन पर घर को गुलशन की तरह सजाने की बात कही गई है। पवित्र प्रेम और भक्ति से ओत-प्रोत यह गीत आपको राम जी के आशीर्वाद का अनुभव कराएगा।

गीत के बोल:
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में राम आए है,
अवध मे राम आए है,
मेरे सरकार आए है ।
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए है ।।

पखारो इनके चरणों को,
बहा कर प्रेम की गंगा,
बहा कर प्रेम की गंगा,
बिछा दो अपनी पलकों को,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए है ।।

तेरी आहट से है वाकिफ,
नहीं चेहरे की है दरकार,
बिना देखें ही कह देंगे,
लो आ गए है मेरे सरकार ।
लो आ गए है मेरे सरकार,
दुआओं का हुआ है असर,
दुआओं का हुआ है असर,
अवध मे राम आए है ।
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए है।।

सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में राम आए है,
अवध मे राम आए है,
मेरे सरकार आए है ।
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए है ।।

Credit Details :

Song: Awadh Me Ram Aaye Hai
Singer: Jaya Kishori
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।