Current Date: 18 Jan, 2025

दुनिया चले ना श्री राम के बिना

- Jai Shankar Chaudhary


दुनिया चले ना श्री राम के बिना ।
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।।

जब से रामायण पढ़ ली है,
एक बात मैंने समझ ली है ।
रावन मरे नी श्री राम के बिना,
लंका जले ना हनुमान के बिना ।।

लक्षण का बचना मुश्किल था,
कौन बूटी लाने के काबिल था ।
लक्षण बचे ना श्री राम के बिना,
बूटी मिले ना हनुमान के बिना ।।

सीता हरण की कहानी सुनो,
बनवारी मेरी जुबानी सुनो ।
वापिस मिला ना श्री राम के बिना,
पता चले ना हनुमान के बिना ।।

बैठे सिंघासन पे श्री राम जी,
चरणों में बैठे हैं हनुमान जी ।
मुक्ति मिला ना श्री राम के बिना,
भक्ति मिले ना हनुमान के बिना ।।

दुनिया चले ना श्री राम के बिना ।
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।।

Credit Details :

Song: Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina  
Singer: Jai Shankar Chaudhary
Album: Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।