Current Date: 21 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Ram Bhajan - दुनिया चले न श्री राम के बिना - Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina

- Jai Shankar Chaudhary


🎵दुनिया चले ना श्री राम के बिना🎵

🙏 गायक: जय शंकर चौधरी
🎼 संगीत: पारंपरिक

विवरण:
दुनिया चले ना श्री राम के बिना भजन, गाया हुआ जय शंकर चौधरी द्वारा, भगवान श्री राम और हनुमान जी की महिमा को उजागर करता है। भजन यह समझाता है कि श्री राम और हनुमान के बिना जीवन अधूरा है और हर कार्य उनकी उपस्थिति से ही सफल हो सकता है। यह भजन भगवान राम और हनुमान जी के प्रति अनन्य भक्ति को प्रकट करता है।

गीत के बोल:
दुनिया चले ना श्री राम के बिना ।
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।।

जब से रामायण पढ़ ली है,
एक बात मैंने समझ ली है ।
रावन मरे नी श्री राम के बिना,
लंका जले ना हनुमान के बिना ।।

लक्षण का बचना मुश्किल था,
कौन बूटी लाने के काबिल था ।
लक्षण बचे ना श्री राम के बिना,
बूटी मिले ना हनुमान के बिना ।।

सीता हरण की कहानी सुनो,
बनवारी मेरी जुबानी सुनो ।
वापिस मिला ना श्री राम के बिना,
पता चले ना हनुमान के बिना ।।

बैठे सिंघासन पे श्री राम जी,
चरणों में बैठे हैं हनुमान जी ।
मुक्ति मिला ना श्री राम के बिना,
भक्ति मिले ना हनुमान के बिना ।।

दुनिया चले ना श्री राम के बिना ।
राम जी चले ना हनुमान के बिना ।।

Credit Details :

Song: Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina  
Singer: Jai Shankar Chaudhary
Album: Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।