Current Date: 18 Jan, 2025

जिसकी नैया राम भरोसे

- Devendra Pathak


जिसकी नैया राम भरोसे
डोल भले सकती है
डूब नही सकती है
जिसकी नैया राम भरोसे
डोल भले सकती है

मत गबराना तू संकट आये है
संकट भी इक दिन जाल बिछाएगे
तू है प्रेमी राम लला का
तुझपर असर न होगा

बाल न बांका होगा
देर भले हो जाए
गाडी छुट नही सकती है
डूब नही सकती है

सुनहु भरत भाबी प्रबल
दिल की कहू मुनि नाथ,
हानि लाभ जीवन मरन
यश उप्वश विधि आ गेयु

कहे हनुमंत विपति प्रबु सोही
जब तब सुमिरन भजन न होई
जई विधि होई नाथ हित मोरा
करहु सोवेग दास मैं तोरा

केलाश देवेंदर साथ रहेगे गुरु
बिर्ज मोहन से देर न हो सकती
डूब नही सकती है

Credit Details :

Song: Jiski Naiya Ram Bharose
Singer: Devendra Pathak
Music: Kailash kumar Shrivastav
Lyrics: Devendra Pathak
Album: Jiski Naiya Ram Bharose

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।