Current Date: 25 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

श्री राम के सबसे मनमोहक भजन - Raghukul nandan hain mukti bandhan - With lyrics

- Arvind Ojha


🎵रघुकुल नंदन मुक्ति बंधन🎵

🙏 गायक: अरविंद ओझा
🎼 संगीत: रवींद्र खरे

विवरण:
रघुकुल नंदन मुक्ति बन्धन एक भक्ति गीत है जो भगवान राम के जीवन और उनके गुणों का गुणगान करता है। अरविंद ओझा की मधुर आवाज़ में, यह गीत राम के जन्म, उनके शिक्षाओं और बलिदानों की चर्चा करता है। कौशल्या सुत राम की भक्ति, उनका वनवास और सीता के साथ विवाह की खुशी को दर्शाता है। गीत में राम की शक्ति, दयालुता और उनका संघर्ष भी शामिल है, जो भक्तों को प्रेरित करता है। यह गीत न केवल राम के प्रति भक्ति को प्रकट करता है, बल्कि उनके चरित्र की महानता को भी उजागर करता है।

गीत के बोल:
रघुकुल नंदन मुक्ति बन्धन,
सत सत नमन करूँ अभिनंदन ।
कौशल्या सुत श्री राम को,
न्यौछावर तन मन धन ।।

प्रगट भय जब दीनदयाला,
कौशल्या हियँ हर्ष भारी ।
दसरथ कैकई सुमित्रा हर्षे,
अयोध्या भई पुलकित सारी ।।

विष्णु का अवतरण देखत,
हर्षे गौरी संग त्रिपुरारी ।
नभचर किन्नर देवगण सब,
कीजे रामनवमी का वंदन ।।

बाल काल मे सर्व बिद्या,
राम गुरु वशिष्ठ से पाये ।
सिया संग विवाह बंधन,
धनुष खण्डन से पाये ।।

पितुमात का मान रखके,
चौदह वर्ष बनवास आये ।
रामन के संहार करके,
सिय का मुक्त किया बंधन ।।

Credit Details :

Song: Raghukul Nandan Mukti Bandhan
Singer: Arvind Ojha
Music & Lyrics: Ravindra Khare

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।