Current Date: 18 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

Kabhi Ram Banke - कभी राम बनके कभी श्याम बनके

- Anjali Jain


🎵कभी राम बनके कभी श्याम बनके🎵

🙏 गायक: अंजलि जैन
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
कभी राम बन के, कभी श्याम बन के भजन में अनजली जैन जी की मधुर आवाज़ में भगवान के विभिन्न रूपों का स्मरण किया गया है। भक्त इस भजन में प्रार्थना करते हैं कि प्रभु कभी राम के रूप में सीता और धनुष के साथ, कभी श्याम के रूप में राधा और मुरली के साथ, तो कभी शिव, विष्णु, और गणपति के रूपों में प्रकट होकर उनकी रक्षा करें। इस भजन में प्रभु की महिमा और विभिन्न अवतारों को अत्यंत भावपूर्ण तरीके से वर्णित किया गया है, जिससे भक्तों को दिव्यता का अनुभव होता है।

गीत के बोल:
कभी राम बन के, कभी श्याम बन के,
चले आना प्रभु जी चले आना।

तुम राम रूप में आना,
सीता साथ लेके, धनुष हाथ लेके,
चले आना प्रभु जी चले आना॥

तुम श्याम रूप में आना,
राधा साथ लेके, मुरली हाथ लेके चले आना,
प्रभु जी चले आना॥

तुम शिव के रूप में आना,
गौरा साथ लेके, डमरू हाथ लेके,
चले आना प्रभु जी चले आना॥

तुम विष्णु रूप में आना,
लक्ष्मी साथ लेके, चक्र हाथ लेके,
चले आना प्रभु जी चले आना॥

तुम गणपति रूप में आना,
रिद्धी साथ लेके, सिद्धी साथ लेके चले आना,
प्रभु जी चले आना॥

कभी राम बन के, कभी श्याम बन के,
चले आना प्रभु जी चले आना।

Credit Details :

Song: Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke
Singer: Anjali Jain
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।