Current Date: 18 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

लिखदो म्हारे रोम रोम मे

- Anil Nagori


🎵लिख दो म्हारे रोम रोम में🎵

🙏 गायक: अनिल नागोरी
🎼 संगीत: मुस्ताक बगड़वा

विवरण:
लिख दो म्हारे रोम रोम में भजन में अनिल नागोरी जी की मधुर आवाज़ में भगवान श्री राम और अन्य देवताओं के नाम को शरीर के प्रत्येक हिस्से पर अंकित करने की भावनात्मक प्रार्थना की गई है। इस भजन में भक्ति के द्वारा शरीर के हर अंग को प्रभु के नाम से पवित्र करने की प्रेरणा दी गई है, जैसे कि कानों में कन्हैया, होंठों पर हरिहर, और हाथों पर हनुमान जी का नाम लिखा जाए। यह भजन भक्तों को आध्यात्मिक शक्ति और शांति का अनुभव कराता है, जिससे प्रभु के चरणों में अनन्य भक्ति जागृत होती है।

गीत के बोल:
लिख दो म्हारे रोम रोम में,
राम राम हो रमापति,
राम राम हो उमापति,
लिख दो जय सियाराम जी ।

शीश पे म्हारे शिवजी लिख दो,
कानो पे कन्हैया राम,
नैणो में नरसिंह लिख दो,
नाक पे नंदलाला राम ।
लिख दो म्हारे रोम रोम में,
राम राम हो रमापति,
राम राम हो उमापति,
लिख दो जय सियाराम जी ।

होंठों पे हरिहर लिख दो,
दांतो पे दयालु राम,
जीभ पे जगदीश लिख दो,
कंठ पे कमलापति राम ।
लिख दो म्हारे रोम रोम में,
राम राम हो रमापति,
राम राम हो उमापति,
लिख दो जय सियाराम जी ।

गला में म्हारे गिरधारी लिख दो,
मुख पर मुरली वाला राम,
भुजा पे भगवान लिख दो,
हाथो पे हनुमाना राम ।
लिख दो म्हारे रोम रोम में,
राम राम हो रमापति,
राम राम हो उमापति,
लिख दो जय सियाराम जी ।

छाती पे चतुर्भुज लिख दो,
पेट पे परमेश्वर राम,
जान्गो में जगदम्बा लिख दो,
नाभी पे नारायण राम ।
लिख दो म्हारे रोम रोम में,
राम राम हो रमापति,
राम राम हो उमापति,
लिख दो जय सियाराम जी ।

गोडा म्हारे गोविंदा लिख दो,
पिन्दी में परमानन्द राम,
सुन्डी पे अचागिरी लिख दो,
चरणों में चारो ही धाम ।
लिख दो म्हारे रोम रोम में,
राम राम हो रमापति,
राम राम हो उमापति,
लिख दो जय सियाराम जी ।

इतरो तो लिख दिजो दाता,
भवजल पार उतारो राम,
लिखमो थारे चरणे आवे,
एक अरज सुन लिजो राम ।
लिख दो म्हारे रोम रोम में,
राम राम हो रमापति,
राम राम हो उमापति,
लिख दो जय सियाराम जी ।

लिख दो म्हारे रोम रोम में,
राम राम हो रमापति,
राम राम हो उमापति,
लिख दो जय सियाराम जी ।

Credit Details :

Song: Likh Do Mhare Rom Rom Me
Singer: Anil Nagori
Music: Mustak Bagdwa

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।