Current Date: 18 Dec, 2024

राम नाम जपते रहो

- Pujya Rajan Jee


राम नाम जपते रहो,
जब तक घाट घाट मैं प्राण ।
राम भजो, राम रटो,
राम साधो, राम राम राम ।।

राम की महिमा का,
कोइ अर ना कोई प्यार रे।
लाख जाटान की,
फिर भी ना समाज संसार रे ।।

राम के चरणन मिले,
क्या जग के सारे धाम ।
राम भजो, राम रटो,
राम साधो, राम राम राम ।।

तन में, मन में, और दिल में,
राम का गुनगन हो ।
हर घडी, हर पाल, हर काशन,
राम का हाय ध्यान हो ।।

राम में हाय मगन राहे,
भक्ति हो सुबाह शाम ।
राम भजो, राम रटो,
राम साधो, राम राम राम ।।

राम नाम जपते रहो,
जब तक घाट घाट मैं प्राण ।
राम भजो, राम रटो,
राम साधो, राम राम राम ।।

राम भजो, राम रटो ।
राम साधो, राम राम राम ।।

Credit Details :

Song: Ram Naam Japte Raho
Singer: Pujya Rajan Jee
Music: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।