Current Date: 19 Jan, 2025

राम दुलारे माँ जानकी के प्यारे

- Avinash Karn


राम के दूलारे जानकी के प्यारे 
तुम्हे नमन हजारो बार है,जय बोलो बजरंग बलि की 
आज मंगल वार है // जय बोलो -----------
1
मंगलकी जन्मे मंगल मूर्ति,हनुमान मंगल कारी
महाविशाला अति विकराला 
हनुमान है बलधारी,पवन बेश से उड़ने वाले 
मन से तेज रफ़्तार है 
जय बोलो हनुमान ललाकी
आज मंगलवार है // राम के -------------
2
सिया के सेवक दास राम के ,सारी अवध के प्यारे है 
दीन हिन् साधू संतो के,रक्षक हो रखवारे 
त्रेता युग से इस कलियुग तक हो रही जय जय कार है 
जय बोलो बजरंग बलि की 
आज मंगल वार है // राम के ------------------
3
मंगल के दीन जो जाता है,मंदिर में हनुमान के 
शनि देव जी खुश रहते है,लक्की उस इंसान से 
होती फिर शनिदेव की कृपा उसपे बरसात है 
जय बोलो बजरंग बली  की आज मंगल वार है // राम के--------------
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।