दोहा :- कागा किस कामनहरे कोयल किसको दे
मीठी बोली बोल के जग अपनों कर ले
F:- राम जी का नाम अपनी आत्मा से बोलीये
बांके बिहारी जी के प्यार में तो डोलिये
दुनिया में देखो मीठी वाणी से -2
गाँठ भरम की खुल जाए आसानी से -2
रामजी का नाम अपनी आत्मा से बोलीये
बांके बिहारी जी के प्यार में तो डोलिये
दुनिया में देखो मीठी वाणी से -2
गाँठ भरम की खुल जाए आसानी से -2
1.
F:- आदर भाव से बात करे तो दुश्मन क्रोध घटाते है
दुर्वासा का क्रोध राम जी जैसे कभी मिटाते है
बैरी बैर भुलाये मीठी वाणी से बैरी बैर भुलाये मीठी वाणी से
गाँठ भरम की खुल जाए आसानी से -2
रामजी का नाम अपनी आत्मा से बोलीये
बांके बिहारी जी के प्यार में तो डोलिये
दुनिया में देखो मीठी वाणी से -2
गाँठ भरम की खुल जाए आसानी से -2
2.
F:- मीठी मीठी बाते करके लोगो ने दिल जीता है
बिना लड़ाई झगड़ा उनका जीवन प्रेम से बिता है
सबको मित्र बनाये मीठी वाणी से सबको मित्र बनाये मीठी वाणी से
गाँठ भरम की खुल जाए आसानी से -2
राम जी का नाम अपनी आत्मा से बोलीये
बांके बिहारी जी के प्यार में तो डोलिये
दुनिया में देखो मीठी वाणी से -2
गाँठ भरम की खुल जाए आसानी से -2
3.
F:- प्रेम की खातिर दसरथ नंदन खालिए झूठे बेर
मीरा जी पर संकट छाया लिया मौत ने घेर
बिस अमरित हो जाए मीठी वाणी से बिस अमरित हो जाए मीठी वाणी से
गाँठ भरम की खुल जाए आसानी से -2
राम जी का नाम अपनी आत्मा से बोलीये
बांके बिहारी जी के प्यार में तो डोलिये
दुनिया में देखो मीठी वाणी से -2
गाँठ भरम की खुल जाए आसानी से -2
4.
F:- राम हो चाहे श्याम निरंजन दोनों प्रेम के रसिया
प्रेमभाव से अगर पुकारो हो जाते है मन बसिया
संजो चेतावनी गाये मीठी वाणी से संजो चेतावनी गाये मीठी वाणी से
गाँठ भरम की खुल जाए आसानी से -2
राम जी का नाम अपनी आत्मा से बोलीये
बांके बिहारी जी के प्यार में तो डोलिये
दुनिया में देखो मीठी वाणी से -2
गाँठ भरम की खुल जाए आसानी से
गाँठ भरम की खुल जाए आसानी से
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।