राम जपते रहो काम करते रहो हिंदी में (Ram Japate Raho Kam Karte Raho In Hindi)
राम जपते रहो, काम करते रहो ।
वक्त जीवन का, यूँही निकल जायेगा ।
अगर लगन सच्ची, भगवन से लग जायेगी ।
तेरे जीवन का नक्शा, बदल जायेगा ।
राम जपते रहो, काम करते रहो ।
अति सुन्दर राम भजन: ओ माइयाँ तैने क्या ठानी मन मे
लाख चौरासी भ्रमण, किया दुख सहन ।
पाया मुश्किल से तब, ऐसा मानुष तन ।
राह चलते चलो कर किसी की नजर ।
पैर नाजुक है नीचे फिसल जायेगा ।
राम जपते रहो, काम करते रहो ।
कौल तूने किया, मैँ करूँगा वफ़ा ।
पर गया भूल कुछ, ना कमाया नफा ।
आके मस्ती में तू, मूलधन खा गया ।
आखिरी में तेरा, सर कुचल जायेगा ।
राम जपते रहो, काम करते रहो ।
इस भजन से मिलती है मन को शांति: दुनिया चले न श्री राम के बिना
खैर बीती तजो, अब संभालो जरा ।
प्रेम गदगद हो, आँसू निकालो जरा ।
वो दया पात्र हरी का, भरो नीर से ।
भरते भरते एक दिन, छलक जायेगा ।
राम जपते रहो, काम करते रहो ।
छोड़कर छल कपट, मोह माया जतन ।
लौ प्रभू से लगाना, जगदम्बा शरण ।
मोम सा है ज़िगर, इन दयासिंधु का ।
असर पड़ते ही फौरन, पिघल जायेगा ।
राम जपते रहो, काम करते रहो ।
राकेश काला जी का सबसे सुंदर भजन: जिस भजन में राम का नाम ना हो
राम जपते रहो, काम करते रहो ।
वक्त जीवन का, यूँही निकल जायेगा ।
अगर लगन सच्ची, भगवन से लग जायेगी ।
तेरे जीवन का नक्शा, बदल जायेगा ।
राम जपते रहो, काम करते रहो ।
राम जपते रहो काम करते रहो अंग्रेजी में (Ram Japate Raho Kam Karte Raho In English)
Ram Japte Raho, Kam Karte Raho ।
Waqt Jeevan Ka, Yunhi Nikal Jayega ।
Agar Lagan Sachchi, Bhagwan Se Lag Jayegi ।
Tere Jeevan Ka Naksha, Badal Jayega ।
Ram Japte Raho, Kam Karte Raho ।
This hymn gives peace to the mind: Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina
Laakh Chaurasi Bhraman, Kiya Dukh Sahan ।
Paya Mushkil Se Tab, Esa Manush Tan ।
Raah Chalte Chalo Kar Kisi Ki Najar ।
Pair Naajuk Hai Neeche Phisal Jayega ।
Ram Japte Raho, Kam Karte Raho ।
Kaul Tune Kiya, Main Karunga Vafa ।
Par Gaya Bhool Kuchh, Na Kamaya Napha ।
Aake Masti Mein Tu, Mooldhan Kha Gaya ।
Aakhiri Mein Tera, Sar Kuchal Jayega ।
Ram Japte Raho, Kam Karte Raho ।
This hymn gives peace to the mind: Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina
Khair Biti Jo, Ab Sambhalo Jara ।
Prem Gadgad Ho, Aansu Nikalo Jara ।
Vo Daya Patr Hari Ka, Bharo Neer Se ।
Bharte Bharte Ek Din, Chhalak Jayega ।
Ram Japte Raho, Kam Karte Raho ।
Chhodkar Chhal Kapat, Moh Maya Jatan ।
Lau Prabhu Se Lagana, Jagdamba Sharan ।
Mom Sa Hai Zigar, in Dayasindhu Ka ।
Asar Padte Hi Phauran, Pighal Jayega ।
Ram Japte Raho, Kam Karte Raho ।
Most beautiful bhajan of Rakesh Kala ji: Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho
Ram Japte Raho, Kam Karte Raho ।
Waqt Jeevan Ka, Yunhi Nikal Jayega ।
Agar Lagan Sachchi, Bhagwan Se Lag Jayegi ।
Tere Jeevan Ka Naksha, Badal Jayega ।
Ram Japte Raho, Kam Karte Raho ।
और भी मनमोहक भजन, आरती, मंत्र, वंदना, चालीसा, स्तुति :-
- इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना
- कथा राम जी की है कल्याणकारी
- तुम्हारे दर पे आना चाहती हूँ
- मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले
- जब से नैना लड़े गिरधर से
- कथा राम जी की है कल्याणकारी
- मेरो कान्हा गुलाब को फूल
- राजा राम आइये मेरे भोजन का भोग लगाइए
- वृन्दावन में हुकुम चले, बरसाने वाली का
- क्यूँ घबराऊ मैं मेरा तो श्याम से नाता है
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।