Current Date: 18 Jan, 2025

राम भजन कर लेना

- कैलाश मिश्रा


राम भजन कर लेना
ये जीवन है दो दिन का मेला
कोडी कोडी माया जोड़ी
भर गई तेरी पाप तिजोरी
साथ न जाए इक डेला
ये जीवन है दो दिन का मेला
राम भजन कर लेना

भाई बंधू और संग संगापी
अंत समय के कोई न साथी
कायम न जग का झमेला
ये जीवन है दो दिन का मेला
राम भजन कर लेना

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।