सात फेरा होला सातो जन्म के
कबहु ना साथ छूटे हमरा बलम के
करले पूजनवा तोहार हे भोले बाबा
रखी हा सिंदूरवा के लाज
हे भोले रखी हा सिंदूरवा के लाज
आपके भरोसे व्रत हमने उठाया
फल बेल पतरी से थाल है सजाया
महिमा है आपकी अपार हे भोले बाबा
देदो मुझे पिया जी का प्यार का
हे भोले बाबा देदो मुझे पिया जी का प्यार
आवे ना बलमुवा पे कोनो बलई
जिंदगी बिताई उनके चरणो छईया
हाथ जोड़ शिव नाम जपु मैं तुम्हारी
दूर हम से होना कभी पिया जी हमारे
पिया से ही सोलहवा शृंगार हे भोले बाबा
रखीहा सिंदूरवा की लाज हे भोले
उनपे मेरा अधिकार हे भोले बाबा देदो मुझे
पिया जी का प्यार
ओ आ…
सांस दूर होना जैसे कभी धड़कन से
वैसे ना कभी दूरी होवे ना सजन से
कवनो कसूर नाही कईली कसम से
का जाने काहे पिया रूसल बाड़े हम से
जुड़ा उनसे जीवन का तार हे भोले बाबा
देदो मुझे पिया का प्यार
पिया बाड़े जिए के आधार हे भोले बाबा
रखीहा सिंदूरवा की लाज
जय गौरी पति जय शिव शंकर
जय जय हे जगदीश
हम तोहार उपकार ना भूली
सदा नवाई शीश
एक विरहन के विनती सुन ल
देई दे तू आशीष
गौरी शिव के जोड़ा जिए
जग में लाख बरिस
ए सुहागन के मथवा पर हक़
भोला तीज के वरतीया सफल कर द
जियरा में असरा के दियवा जरवनी
दुखियारिन के दुःख हर द
दुःख हर द
भोला दुःख हर द
भोला तीज के वरतीया सफल कर द
भोला तीज के वरतीया सफल कर द
सफल कर द
सफल कर द
अगर आपको करवा चौथ का ये गीत पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर करे, अपना सुझाव देने के लिए कमेंट करें
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।