Current Date: 19 Jan, 2025

राधे राधे बोलो

- Gajendra Singh


कोई भाव से कोई प्यार से 
कोई भाव से बोले जो राधे राधे भाग्य जग जायेगा 
राधे से जो भी प्रीत लगले मूरत ह्रदय में उनकी बसा ले  
फिर श्याम के घनश्याम के 
फिर श्याम से पहले लगा ले राधे भाग्य जग जायेगा 
कोई भाव से बोले जो राधे राधे भाग्य जग जायेगा 
नाम घनश्याम का जो जुबान पे आ जाये जन्मो जनम के पाप मिटाये 
इस लोक से उस लोक में 
इस लोक से उस लोक में भी आगे भाग्य जग जायेगा 
कोई भाव से बोले जो राधे राधे भाग्य जग जायेगा 
बंशी की धुन पे जो जग को नचाये कुलदीप गजेंद्र गुण उनके गाये 
सुबह शाम ये आठो याम ये 
सुबह शाम गुण श्याम जी का गाके भाग्य जग जायेगा 
कोई भाव से बोले जो राधे राधे भाग्य जग जायेगा 
 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।