Current Date: 22 Dec, 2024

करदो करदो बेड़ा पार राधे अलबेली सरकार (Radhe Albeli Sarkar)

- Traditional


राधे अलबेली सरकार,
करदो करदो बेडा पार,
राधें अलबेली सरकार |
राधें अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ||

बार बार श्री राधे हमको,
वृन्दावन में बुलाना,
आप भी दर्शन देना |
बिहारी जी से भी मिलवाना,
यही है विनती बारम्बार,
राधे अलबेली सरकार ||

तेरी कृपा से राधा रानी,
बनते हैं सब काम,
छोड़ के सारी दुनिया दारी,
आ गए तेरे धाम |
सुन लो मेरी करुण पुकार,
राधे अलबेली सरकार ||

तेरी कृपा बिना श्री राधे,
कोई ना ब्रज में आये,
तेरी कृपा जो हो जाए तो,
भवसागर तर जाए |
तेरी महिमा अपरम्पार,
राधे अलबेली सरकार ||

वृन्दावन की गली गली में,
धूम मची हैं भारी,
श्री राधे राधे बोल बोल के,
झूम रहे नर नारी |
तेरी होवे जय जयकार,
राधे अलबेली सरकार ||

राधे अलबेली सरकार,
करदो करदो बेडा पार,
राधें अलबेली सरकार |
राधें अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ||

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।