Current Date: 24 Dec, 2024

राधा रानी महारानी

- Akshat Agarwal


राधारानी, महारानी,
राधारानी मत जाना हमसे दूर,
मेरी लाड़ली मत जाना हमसे दूर,
मेरी स्वामिनी, मत जाना हमसे दूर।
राधारानी, महारानी।

छवि वृषभानु नंदिनी,
द्वारे हमें ले आई,
कृपा ऐसी बरसी,
स्वामिनी,
दिल में बजी शहनाई,
कर दो कृपा से,
मुझे चूर चूर चूर,
मेरी लाड़ली मत जाना हमसे दूर,
मेरी स्वामिनी, मत जाना हमसे दूर।
राधारानी, महारानी।

आपकी कृपा से सांवरे,
बंसी बजाई,
सखा ग्वाल बाल गोपियाँ,
दौड़ी चली हैं आई,
चरणों से ना कर,
मुझे दूर, दूर, दूर,
मेरी लाड़ली मत जाना हमसे दूर,
मेरी स्वामिनी, मत जाना हमसे द

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।